Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

महराजगंज-भिटौली थाने पर 71 पुलिस कर्मियों की हुई तैनाती

भिटौली/महराजगंज– शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने एसओजी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय को भिटौली थाने का थानेदार बनाते हुए कुल 71 पुलिस कर्मियों को तैनाती कर दी है ।पशु चिकित्सालय में थाना अभी चलेगा।
इस थाने में एक अतिरिक्त निरीक्षक संजनु यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद,सुर्यप्रकाश पांडेय, चौकी प्रभारी शिकारपुर मृत्युंजय उपाध्याय, चौकी प्रभारी भिटौली राजीव कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी मदन मोहन मिश्र के अलावा, उपनिरीक्षक राणा प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार , उपनिरीक्षक संजय यादव, उपनिरीक्षक अमित यादव 27 हेकांस्टेबल, कांस्टेबल 28,पांच महिला कांस्टेबल सहित कुल 71 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

Exit mobile version