Thursday, September 11, 2025
Homeकरियरगैजेट्सiPhone 14 Launch: ऐपल आज लॉन्च करेगा सबसे पावरफुल iPhone, साथ में...

iPhone 14 Launch: ऐपल आज लॉन्च करेगा सबसे पावरफुल iPhone, साथ में होगा बहुत कुछ

कंपनी सिर्फ नए आईफोन ही नहीं बल्कि नई वॉच सीरीज, आईपैड और दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है.

गेजेट्स

कंपनी सिर्फ नए आईफोन ही नहीं बल्कि नई वॉच सीरीज, आईपैड और दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है. इस बार iPhone 14 सीरीज में चार डिवाइस लॉन्च हो सकते हैं ऐपल के लेटेस्ट डिवाइस आज यानी 7 सितंबर को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होंगे. कंपनी ने इस इवेंट को ‘Far Out’ नाम दिया है. ऐपल इवेंट में लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज, Apple Watch 8 सीरीज, नए iPad मॉडल्स, एयरपॉड्स प्रो 2 और नया मैक प्रो लॉन्च हो सकता है. इन प्रोडक्ट्स की जुड़ी लीक रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही हैं.

 

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल आईफोन 14 सीरीज में इस बार चार नए हैंडसेट मिल सकते हैं. कंपनी इस बार मिनी वर्जन को ड्रॉप कर सकती है और उसकी जगह पर सीरीज में प्लस या मैक्स वर्जन जोड़ सकती है. साथ ही कंपनी एक बजट iPad मॉडल भी लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी Apple Watch Pro को भी इंट्रोड्यूश करेगी, जो एक रग्ड स्मार्टवॉच होगी. ये कंपनी का अब तक का सबसे महंगा वियरेबल हो सकता है. ऐपल इस इवेंट को अपनी आधिकारिक साइट के अलावा YouTube पर भी लाइव स्ट्रीम करेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय

spot_img

Discover more from Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading