
स्वागत प्लाई के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी
परतावल
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में गोरखपुर रोड पर स्थित रघुनाथ सिनेट्री एंड हार्डवेयर की दुकान पर प्रोपराइटर शिव शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में बढ़ई यानी लकड़ी के कारीगरों की एक आवश्यक बैठक की गई इस बैठक में शिवशंकर गुप्ता ने कारीगरों को स्वागत कंपनी के प्लाई के विशेषता इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने कहा कि यह कंपनी सौ प्रतिशत अल्टरनेट वाटरप्रूफ प्लाई बनाती है इसमें छः एमएम से लेकर बत्तीस एमएम तक की प्लाई उपलब्ध है। इसके साथ ही इस प्लाई के मजबूती के बारे में भी बताया। इस मौके पर स्वागत प्लाई कंपनी के द्वारा उपस्थित सभी लकड़ी के कारीगरों को सम्मानजनक पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनका हौसला बढ़ाया ।
इस अवसर पर अजय शर्मा, राम सज्जन ,चखई शर्मा,झिनक शर्मा, बाबू नंद शर्मा, गोविंद, नंदलाल, रामप्रसाद,रामअवध,त्रियुगीनारायण शर्मा आदि सैकड़ों कारीगर मौजूद रहे।