Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

आवास व जनसमस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

निचलौल /महराजगंज -निचलौल ब्लॉक परिसर में आम आदमी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली ने पात्रों को आवास के लिस्ट मे सम्मलित करने को लेकर धरना दिया जाहिद अली ने बताया की गरीब बिकलांग पात्र को ग्राम प्रधान सचिव ने लिस्ट मे शामिल नहीं किया जबकि सिर्फ अपात्रो को ही प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट मे शामिल किया गया है जिसके बिरोध मे आज सैकड़ो के तादात मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने ब्लॉक मे धरना देकर उपजिलाधिकारी को पत्र सौपा और कहा की अपात्रो को आवास लिस्ट मे से नाम काट कर गरीब, बिधवा, बिकलांग पत्रों को आवास लिस्ट मे शामिल करें करने की मांग किया। लेकिन वही जहां पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है वही आम आदमी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली को नियम की धज्जियां उड़ाते नजर आए। इस दौरान खुर्शीद मालिक, विजय, विनय कुमार,अलाउद्दीन, राजा राम, राम नयन, शमसुद्दीन, लालू गुप्त, गुड्डी, विजयलक्ष्मी, निर्मला प्रियंका, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version