Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

भिटौली व सिसवां मुंशी क्षेत्र के तमाम सड़कें खस्ता हाल

सिसवां मुंशी क्षेत्र के मार्ग हुए पूरी तरह छतिग्रस्त, विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की नहीं पड़ रही नजर

महराजगंज। उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों को 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था लेकिन नवंबर माह बीत गया है अभी तक सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी हैं जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों का और भी बुरा हाल है भिटौली व सिसवां मुंशी क्षेत्र के तमाम सड़कें खस्ता हाल है। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बाँसपार नुतन व महदेइयाँ गांव के बीच मार्ग छतिग्रस्त, वहीं सिसवां मुंशी से महदेवां मार्ग, पिपर पांती तिवारी का दोनों मुख्य संपर्क मार्ग ये मार्ग पूरी तरह जर्जर व छतिग्रस्त हो चुके हैं। घुघली विकास खंड में बाँसपार नुतन व पनियरा विकास खंड में महदेइयाँ गांव स्थित है उक्त दोनों ग्राम सभा अलग-अलग क्षेत्र होने से भी सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। यह मार्ग सिसवा मुंशी से वाया महदेइयाँ होते शिकारपुर तक जाने वाला एक व्यस्त मार्ग है जिसका निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है।

अवर अभियंता संदीप यादव ने बताया कि जांच कराया जाएगा। सिसवा मुंशी से महदेवा मार्ग पिछले कई वर्षों से जर्जर व क्षतिग्रस्त हो चुका है लेकिन इस मार्ग की तरफ़ किसी भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि या अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। वही पिपर पांती तिवारी का दोनों मुख्य संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुका है जिसका निर्माण कार्य शुरू होना था लेकिन हो रही देरी समझ से परे है। विभागीय अधिकारियों से बात करने पर जांच या जल्द कार्य शुरू करने की बात कही जाती है।

लोगों ने जल्द सड़क निर्माण की मांग की है इन्होंने कहा कि यह मार्ग अत्यंत जर्जर हो चुका है इसका निर्माण कराना अत्यंत आवश्यक है शासन से मांग है कि इन मार्ग की व्यस्तता को देखते हुए इन सड़कों का निर्माण जल्द कराए यह मार्ग सिसवा मुंशी से वाया महदेइयाँ होते शिकारपुर तक तक जाने वाला एक व्यस्त मार्ग है जिसका निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है।

Exit mobile version