Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

आनंदनगर-घुघली लाइन बिछाने का रास्ता साफ 20 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

महराजगंज – रेल सुविधाओं से वंचित महराजगंज के लोगो की प्रतीक्षा की घड़ी अब खत्म हो गई है। आनंदनगर- घुघली रेललाइन बिछाने का रास्ता साफ हो गया है। इस बार के आम बजट में नई लाइन के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 50 किमि घुघली महराजगंज आनंदनगर रेल लाइन के लिए रेलवे बोर्ड ने एनई रेलवे से हाल ही में रिपोर्ट मांगी थी जिसपर मुख्यालय ने रिपोर्ट भेजी थी। उसी रिजर्ट के आधार पर इस बार 20 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है।

इसके बन जाने के बाद महराजगंज मुख्यालय तो रेलमार्ग से तो जुड़ेगा ही गौरखपुर रेलवे स्टेशन से मालगाड़ियों का बोझ काफी कम होगा।

50 किमी लम्बा होगा वह रूट 307 करोड़ है इस्टीमेट

आनंदनगर घुघली वाया महराजगंज प्रस्तावित रेल लाइन की दूरी 50 किलोमीटर है। इसमें पांच रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है। वही घुघली रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाने का प्रस्ताव है। इसमें चौतरवा, पकड़ी महराजगंज, शिकारपुर व हरपुर महन्थ में नए रेलवे स्टेशन बनाने के साथ ही घुघली आनंदनगर रेल खंड पर 46 पुल बनाने के लिए रूपरेखा बनाई है।

इस लाइन के निर्माण में 307 करोड़ खर्च आएगा प्रोजेक्ट के अनुसार अनुसार घुघली और आनन्दनगर स्टेशन से जंक्शन बनाया जाएगा

इस के बीच में पांच रेलवे स्टेशन भी होंगे घुघली के बाद हरपुर महंथ, शिकारपुर में रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है। महराजगंज को रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के साथ ही पकड़ी नौनिया चौतरवा को स्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। भले ही यह रेल रूट घुघली आनंदनगर के बीच प्रस्तावित हो लेकिन इसका सीधा फायदा गोरखपुर को भी मिलेगा। इस रूट के बन जाने से बिहार, असम की तरफ से आने वाली मालगाडिया कुशीनगर के पनिहवा होते हुए घुघली आ जाएगी। घुघली से आनंदनगर से बढ़नी होते हुए गोडा और फिर अपने गंतब्य को चली जाएंगी।

Exit mobile version