Thursday, September 11, 2025
Homeकरियरगैजेट्सApple ने लॉच किया सबसे सस्ता iPhone SE 5G, 13 से मिलते...

Apple ने लॉच किया सबसे सस्ता iPhone SE 5G, 13 से मिलते हैं कई फीचर

Apple iPhone SE (2020): Price, Details, Release Date | WIRED

टेक्नोलॉजी न्यूज़

स्मार्टफोन के मामले में आईफोन का जलवा बरकरार है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि आईफोन अपने आप में बदलाव करता रहता है. Apple ने 8 मार्च को एक इवेंट किया जिसमें कई प्रोडक्ट लांच किए हैं. कंपनी ने इवेंट में पांच प्रोडक्ट लांच किए हैं. इसमें iPhone SE 5G बेहद खास है.

सबसे सस्ता फोन
बताया जाता है कि कंपनी ने अब तक का सबसे सस्ता 5G सपोर्ट वाला iPhone लांच किया है. iPhone SE 5G के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है.

बड़ी स्क्रीन
iPhone SE 5G में 4.7-इंच की Retina HD स्क्रीन है. फोन के दोनो साइड प्रोटोक्टिव ग्लास दिया गया है. यह फोन काफी अफोर्डेबल है. 

बेहतरीन कार्ड
नए फोन iPhone SE 5G में नया A15 Bionic चिपसेट है. इसी कार चिपसेट iPhone 13 में भी दिया गया है. लेटेस्ट चिपसेट में 6-Core CPU, 4-Core GPU और 16-Core Neural Engine मिलता है, जो लाइव टेक्स्ट जैसे फीचर्स को इनेबल करता है. 

ज्यादा है बैटरी लाइफ
कंपनी का कहना है कि iPhone SE 5G में बैटरी लाइफ बेहतर है. इसमें 12MP सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसे तीन कलर में दिया गया है. iPhone SE 5G फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

iPhone SE 5G की कमीत 
अमेरिका में इस फोन की कीमत 429 डॉलर है. भारत में इसकी कीमत 43900 रुपए है. यह कीमत 64GB वेरिएंट की है. 

इस तारीख से करीद सकेंगे
iPhone SE 5G फोन तीन रंग में मिलेगा. मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड. फोन 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज के साथ आएगा. फोन की बिक्री 11 मार्च से शुरू होगी जबकि डिलीवरी 18 मार्च तक होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय

spot_img

Discover more from Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading