Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

सांसद खेल स्पर्धा में खिलाडियों को बेहतर प्लेट फार्म, संसाधन की कमी नही विधायक – जयमंगल कन्नौजिया

सदर विधान सभा क्षेत्र के महराजगंज स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन सदर विधायक जय मंगल कन्नोजिया ने इस खेल महाकुंभ का उद्वघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चो ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, देश भक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच समारोह की भव्यता प्रदान की। मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि इस खेल महाकुंभ का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है। स्थानीय व ग्रामीण खिलाड़ियों को भी मुख्य धारा से जोड़ने के लिए केंद्र की मोदी सरकार की खास पहल है। वर्तमान में पीएम मोदी व सीएम योगी ने खिलाड़ियों का सर्वाधिक उत्साह बढ़ाया है। खिलाड़ी विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराया गया है। संसाधन की कमी नहीं ।

उन्हों ने कहा कि आज देश का युवा अपना सपना पूरा कर रहा है। उन्हों ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें एंव उस लक्ष्य पर सतत प्रयास करें। लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा। बिना लक्ष्य के जीवन का कोई महत्व नहीं इसलिए जीवन में बेहतर करने का सदैव प्रयत्न करें।

सांसद खेल स्पर्धा के सदर विधान सभा संयोजक राजीव द्विवेदी ने अतिथियों, खिलाड़ियों एवम निर्णायक मंडल का स्वागत और आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष परदेसी रविदास, जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, ओम प्रकाश जायसवाल, इंजी विवेक गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर मो जसीम, रमेश पटेल, निवर्तमान जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, वीरेंद्र लोहिया, विजय पांडेय, कार्यक्रम की देख रेख कर रहे विंध्यवासिनी सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, जिला मंत्री बैजनाथ पटेल, गौतम तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, अरविंद मौर्य, अशोक पटेल, रणधीर सिंह, प्रधान रमेश सिंह, शैलेश पटेल, रघुनाथ पटेल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, सभासद प्रदीप गौड़, अवध किशोर, अजय पटेल, विजय गौड़, लाल जी गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष सनंदन पटेल, राकेश अग्रहरी के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय लोग एवम् प्रतिभागी मौजूद रहे। स्पर्धा के सफल आयोजन में जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला बैजनाथ सिंह अखिलेश पाठक राजेश धारिया अजय श्रीवास्तव डा रुद्र प्रताप यादव सुधाकर राय विवेक कुशवाहा रवि यादव आशीष सिंह अमरेन्द्र सिंह पंकज मौर्य ने महती भूमिका निभाई।

Exit mobile version