Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

सुबह गश्त के साथ स्वच्छता का भी अलख जगा रही भिटौली पुलिस

भिटौली, महराजगंज

क्षेत्र में कानून व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा के साथ ही अब भिटौली पुलिस ने स्वच्छता को लेकर भी एक नई पहल की शुरुआत की है । इसके तहत प्रत्येक सुबह की गस्त में पुलिसकर्मी लोगों को खुले में शौच न करने के लिए भी जागरुक कर रहे हैं । इतना ही नहीं जागरूकता के बावजूद अगर लोगों की मनमानी बंद नहीं होती है तो पुलिस ने नोटिस की भी चेतावनी दी है ।

जागरूकता के बावजूद न मानने वालों को नोटिस थमाएगी पुलिस

स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जिले में विकास विभाग द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शौचालय और चौक चौराहों तथा सार्वजनिक स्थलों पर सुलभ सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है । कई गांव को कागजों में ओडीएफ भी घोषित कर दिया गया है । बावजूद इसके कुछ गांव में लोग सड़क किनारे, नहर की पटरियों पर खुले में शौच करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।

भिटौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि खुले में शौच बंद कराने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सुबह की गस्त में जाने वाले पुलिसकर्मी गाड़ी पर स्पीकर लगाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं । इसके अलावा सभी बीट पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि गांव में गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर इसके प्रति जागरूक करें । इसके बाद भी ना मानने पर ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए पुलिस की ओर से दंडात्मक नोटिस देने की कार्रवाई की जाएगी ।

Exit mobile version