Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

परतावल में हुआ बड़ा सड़क हादसा 6 माह के मासूम बच्चे समेत 4 घायल

महराजगंज/परतावल – श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत परतावल पावर हाउस के पास एनएच पर रविवार दोपहर 2:30 बजे सड़क हादसे में 6 माह के मासूम समेत 3 महिला और एक पुरुष बुरी तरह से घायल हो गये. हादसा तेज रफ्तार बाइक से हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घायल महिला अपने 6 माह के बच्चे के साथ महराजगंज के तरफ से ई रिक्शा से आ रही थी और परतावल चौराहे के तरफ से आ रहे तेज़रफ़्तार बाइक सवार ने ई रिक्शा में ठोकर मार दी जिससे बेकाबू होकर ई रिक्शा पलट गया। हादसे में एक 6 माह का बच्चा भी घायल हुआ है. बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है। बच्चे की माँ गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गई थी.

आनन फानन में व्यापारियों ने सभी घायलों को उठा कर सड़क किनारे बने नाले पर किया और एम्बुलेंस को फ़ोन मिलाया। परतावल पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर हुए सड़क हादसे की ख़बर पुलिस को 30 मिनट बाद मिली और कोबरा के दो सिपाही घायलों के पास पहुंच कर मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को एमबुलेंस में बैठा कर इलाज हेतु परतालव सीएचसी पर भेजा। घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि बाइक सवार नशे की हालत था और हेलमेट नही लगाया था।

Exit mobile version