Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

टायर फटने से बोलेरो पलटा, तीन की मौत, आठ घायल

महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह टायर फटने से बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि चालक समेत घायल हुए आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक बोलेरो में 13 छात्राएं एवं चालक समेत कुल 14 लोग सवार थे। 13 छात्राएं महेश राम अशोक कुमार इंटरमीडिएट काॅलेज में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में जा रही थीं। छात्राओं से भरी बोलेरो अभी धानी-फरेंदा मार्ग के सिकंदरा जीतपुर पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचा था कि अचानक बोलेरो का टायर फट गया और बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान कुल तीन छात्राओं की तो मौके पर ही मौत हो गई और चालक तथा सात छात्राओं की हालत गंभीर हो गई। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Exit mobile version