Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

रोहिन नहर में विधायक निधि से पुलिया स्वीकृत

रतनपुर/महराजगंज

नौतनवा ब्लाक के रतनपुर सी एच सी के सामने रोहिन नहर मे विधायक निधि से पच्चीस लाख,पचास हजार की लागत से एक पुलिया की स्वीकृत हुई है जिसका निर्माण आर एस ने शुरू करा दिया है।

रतनपुर सी एच सी के पूरब नहर के किनारे नौतनवा चेयर मैन गुड्डू खान की जमीन है। उनके अलावा कुछ लोगों का मकान और खेती भी है। नहर पार कर अपने खेत या घर आने जाने मे लोगों को काफी दूरी तय कर जाना पडता था। गुड्डू खान की पहल पर विथायक निधि से अमन मणि त्रिपाठी ने 25.50 लाख की पुलिया की स्वीकृत दिया है। पुलिया बन जाने से लोगों का रास्ता काफी आसान हो जाएगा। रतनपुर सी एच सी व ब्लाक मुख्यालय पर नहर बस्ती के लोग आसानी से पहुंच जाएंगे।

Exit mobile version