
सिद्धार्थनगर : विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा जनपद में पर्यटन को बढावा देने के लिए विकास खण्ड-बर्डपुर में कपिलवस्तु में भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत बौद्ध थीम पार्क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राकीय निर्माण निगम गोरखपुर इकाई गोरखपुर द्वारा बुद्धा थीम पार्क,आर्ट गैलरी,फूड प्लाजा,यात्री सहायता केन्द्र का निर्माण कार्य कराया जाना है।
कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि आर्ट गैलरी,फूड प्लाजा एवं यात्री सहायता केन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।परिसर में पार्किग,कनेक्टिंग रोड का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है।निरीक्षण के समय थीम पार्क में लाईट साउण्ड शो,प्रोजेक्शन रूम की फीनिशिंग का कार्य कराया जा रहा है।थीम पार्क में धौलपुरी पत्थर लगाया जा रहा है।
कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि धौलपुरी पत्थर लगाने का कार्य,फिनिशिंग कार्य व अन्य निर्माण कार्य मानक के अनुरूप एवम गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से कराया जाय।उक्त के अतिरिक्त परिसर के बाउंड्रीवॉल, गेट निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य बहुत धीमी गति से कराया जा रहा है। निर्माण कार्य तीव्र गति से कराने के निर्देश दिया गया।