
पनियरा। पनियरा विकास खण्ड पर शुक्रवार को सीडीओ की बैठक को लेकर तैयारी जोरों पर है। परिसर की साफ सफाई की जा रही है। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
खण्ड विकास अधिकारी सुशांत सिंह ने बताया कि बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, मनरेगा आदि के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद जंगल बडहरा में हो रहे पार्क का निरीक्षण भी करेंगे। उसके बाद ग्राम पंचायत मोहददीपुर में निपुण भारत के तहत विद्यालय का भी जायजा लेंगे।
बैठक को लेकर गुरुवार को ब्लाक में काफी गहमागहमी रही सभी विभाग अपनी अपनी तैयारी में लगे रहे। वही ब्लाक परिसर में साफ सफाई में सफाईकर्मी लगे रहे।