Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

ग्राम पंचायत शीशगढ़ में सफाई व्यवस्था ध्वस्त जिम्मेदार बेखबर

महराजगंज नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा शीशगढ़ के टोला खैरेटवा में मौजूद सभी नालियों में कुडे कचरे का अंबार लगा हुआ है नालियों में जलजमाव व गंदगी से सभी नालियां भरे पटे हैं। नालियां जाम होने से आसपास के लोगों का रहना दुश्वार हो गया है। गांव में मौजूद सभी नालियों का काफी समय से साफ सफाई न होने के कारण नालियों का दुषित गन्दा पानी सड़कों पर पसरा हुआ है।

ग्रामीण प्रदीप चौधरी, छोटे लाल गुप्ता, अशोक मनीष संजय पाण्डेय राजू राधेश्याम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया की गांव में बहुत दिनों से सफाई नहीं हुआ जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान से हम लोगों ने कई बार किया परन्तु वह सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं।

गांव में नालियो मे जमा गन्दे पानी मे मच्छरों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। जिसको लेकर सभी ग्रामवासी काफी परेशान हैं। डेंगू जैसी भयंकर बीमारी तेजी से बढ़ रही है जिससे यहां के रहने वाले सभी लोगों को बिमारी का डर सता रहा है।इस संदर्भ में एडिओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने बताया कि गांव में साफ सफाई को लेकर शिकायते मिल रही है। बहुत जल्द ही गांव में सफाई कराया जायेगा।

Exit mobile version