Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

खून से लथपथ खेत में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

महाराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के धनेवा में सोमवार को खून से लथपथ एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के धनेवा-धनेई में पुलिस को लगभग 11:00 बजे सूचना मिली की एक खेत के पास में अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था में मिला जिसके सिर में चोट थी। पुलिस द्वारा तत्काल यहां पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मौके से एक मोटरसाइकिल मिली है जो मृतक की है। शिनाख्त करने पर पता चला कि मृतक का नाम अखिलानंद पांडे है। उम्र 55 वर्ष के करीब है। यह धनेवा-धनेई के निवासी थे।

मृतक के भाई से तहरीर प्राप्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। यह प्रतीत हो रहा है कि हत्या किसी करीबी द्वारा ही की गई है। पुलिस सुराग के आधार पर आगे बढ़ रही है। शीघ्र ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।

Exit mobile version