Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

रात्रि गश्त के दौरान उप जिलाधिकारी सदर ने पकड़ा अवैध बालू भरा ट्रक

महराजगंज । उप जिलाधिकारी सदर द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान कप्तानगंज-घुघली मार्ग पर स्थित सिद्धार्थ ट्रेडर्स के दुकान के सामने  अवैध बालू से लदे ट्रक (ट्रक का नं.- UP53DT 7872) को पकड़ा गया। ट्रक चालक किशन ने पूछताछ में बताया कि बालू छपरा, बिहार से लाया था और सिद्धार्थ ट्रेडर्स पर उतार रहा था। चालक के पास मोरम/बालू से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
 उपजिलाधिकारी सदर द्वारा  इसकी सूचना खनन अधिकारी को दी गयी, जिन्होंने आवश्यक विभागीय कार्यवाही करते हुए बालू/मोरम सहित ट्रक को घुघली थाने के सुपुर्द कर दिया, साथ ही खान व खनिज अधिनियम के तहत परिवाद दायर करने की भी कार्यवाही की जा रही है।उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि जनपद में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार अवैध खनन को रोकने हेतु लगातार निरीक्षण व छापे की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मेरे द्वारा उक्त ट्रक को अवैध बालू का परिवहन करते पकड़ा गया है। संबंधित ट्रक को जब्त करते हुए उसपर जुर्माना लगाया गया है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Exit mobile version