Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

शहरी आवास पात्रों का भरा गया फार्म

विधायक ने कहा कि प्रधान मंत्री जी का सपना साकार होते हुए दिख रहा है।

परतावल/महाराजगंज

नगर पंचायत परतावल कार्यालय पर कैंप लगाकर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंर्तगत गरीब व पात्र लोगों का फार्म भरा गया। उक्त अवसर पर पनियरा विधानसभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह भी उपस्थित रहें। विधायक ने स्वयं बैठकर वहां फार्म भरवाया एवं निरिक्षण किया। तदपश्चात विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर पंचायत में “सफाई ठेला” को झंडी दिखाकर रवाना किया। ऐसे कुल 25 ठेले होंगे। ये जन सेवा हेतु इसका सदुपयोग होगा जैसे हर घर पहुंचकर कूड़ा उठाने कार्य, सफाई संबंधित कार्य करने के उपयोग में आएगा।

विधायक ने कहा कि प्रधान मंत्री जी का सपना साकार होते हुए दिख रहा है। हम सभी को मिलकर इन कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक दसा में हर व्यक्ति तक पहुचना चाहिए। हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सबका घर अपना घर। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख आंनद शंकर वर्मा, जेई डीएन सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता, ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य काशीनाथ, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम शंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह ,नंदू दुबे, बागेश कसौधन, अजय गौतम, शिवम दुबे सहित तमाम कार्यकता गण एवं भारी संख्या में जनता उपस्थित रही।

Exit mobile version