Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

होली के दिन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत

पहली घटना

महराजगंज शहर में होली के जश्न के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। होली खेलने निकले युवकों की बाइक पोल से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मऊपाकड़ वार्ड नंबर 24 के रहने वाले विवेक जायसवाल उम्र 22 पुत्र विनोद जायसवाल अपने दोस्त टिंकू उम्र 20 पुत्र अमरनाथ के साथ होली खेल रहा था। दोनों बाइक से दोस्तों के पास होली खेलने निकले लेकिन दोनों की बाइक पोल से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही विवेक की मौत हो गई, जबकि टिंकू ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

दूसरी घटना

पनियरा थाना क्षेत्र के कौआठोड़ चौराहे पर शुक्रवार को होली के दिन दोपहर में दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर हो गई थी जिसमें बीजेपी के मुजूरी मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गिरी और अनंतपुर मोथही निवासी 26वर्षीय युवक गोविंद पासवान पुत्र स्व श्रीकांत पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा के डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा था। वही शनिवार की सुबह गोविंद पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।वह दुबई में कारपेंटर का काम करता था और अभी पच्चीस दिन पहले दुबई से घर लौटा था

तीसरी घटना

सिंदुरिया थाना क्षेत्र के हरिहर पुर गांव में शुक्रवार की रात आठ बजे एक बाइक एक महिला को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें महिला की मौत हो गई महिला की पहचान कुसुमा देवी उम्र 45 के रूप में हुई घटना के समय कुसुमा देवी खाना खा कर अपने दूसरे मकान की तरफ जा रही थी इसी दौरान सिसवा की तरफ से आरही बाइक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें उसकी मौत हो गई

चौथी घटना

भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा पुल पर शुक्रवार की शाम बाइक और मारुति कार में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार एवं दो मारुति सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के राज मंदिर निवासी जमीर उम्र 24 वर्ष पुत्र समसुद्दीन अपने रिश्तेदारी में परतावल क्षेत्र के पिपरिया निवासी शाहबाज के साथ परतावल जा रहा था भैंसा के पास महाराजगंज से गोरखपुर जा रही मारुति से जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति के परखच्चे उड़ गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने दुर्घटना में सभी घायलों को इलाज के लिए महाराजगंज जिला अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान राज मंदिर निवासी जमीर की मौत हो गई जबकि दूसरे बाइक सवार शाहबाज का इलाज चल रहा है।दुर्घटना में गोरखपुर निवासी मारुति सवार दो लोगों को भी गंभीर चोटे आई है जिनका इलाज जिला चिकित्सालय महाराजगंज में कराया जा रहा है। जबकि दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version