Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

विदेश भेजने के नाम पर एक लाख पचास हजार रुपए की ठगी, मुकदमा दर्ज

परतावल /महराजगंज: जनपद के श्यामदेउरवा थाने पर नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर 13 रानी लक्ष्मीबाई नगर बरगदवा थाना पनियरा के रहने वाले वकील अहमद ने प्रार्थना पत्र देकर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के दो लोगो पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। उसने अपने दिए पत्र में लिखा कि श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले महदेवा निवासी क्यामुल तथा दूसरा धनहा का रहने वाला अमरुल्लाह ने मिलकर उसके लड़के से ₹ 150000 अक्टूबर माह और नवंबर में ले लिया जिसमें 140000 नगद और ₹10000 उसके द्वारा बताए गए खाता में भेजा था पैसा लेने के बाद उक्त दोनो के द्वारा फर्जी वीजा दिया गया ।  जब इस वीजा की जांच कराया गया तो पता चला कि वह फर्जी है। जिसके बाद वकील अहमद ने अपना पैसा वापस मांगा तो यह लोग रुपये देने में आनाकानी करने लगे ।

इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version