सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग सड़क बनाने के कर रहे मांग
भिटौली/ महराजगंज
क्षेत्र के महदेवा चौराहे से सिसवा मुंशी तक जाने वाली मुख्य सड़क गड्ढ़े में तब्दिल हो गयी है। उक्त सड़क का निर्माण दस वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया गया था लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे रोड गड्ढे में तब्दील होते चला गया। दस वर्ष बाद तक इस मार्ग पर मरम्मत तक नहीं कराया गया। आज भी यह सड़क अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस मार्ग पर प्रत्येक दिन लक्ष्मीपुर भरगावा, महदेवा, जद्दूपिपरा, बरगदही, कम्हरिया खुर्द, बेलवा बुजुर्ग, सिसवा मुंशी, गोपाला, रघुनाथपुर, लक्ष्मीपुर जरलहिया, सियरहीभार, जमुनिया, बरियारपुर, विशुनपुर खुर्द आदि गांवो के हजारो लोगो का आवागमन होता है। 4 किमी लम्बी इस सड़क पर दो दो फीट का गड्ढ़ा है, जिसमें गिरकर अक्सर लोग चोटिल होते रहते है। इस मार्ग पर हर रोज दर्जनों स्कूली वाहन सैकड़ो छात्र छात्राओं को स्कूल ले जाते है। गड्ढ़ायुक्त सड़क पर भेजते हुए अभिवावक भी चिंता में रहते हैं। वही स्कूल के प्रबंधकों में हमेशा डर बना रहता है कोई हादसा न हो।
लगभग 25 वर्षो पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा हुआ था सड़क का निर्माण। दस वर्ष पहले हुई थी मरम्मत, कुछ ही माह में उखड गई गिट्टियां
जद्दू पिपरा के ग्राम प्रधान जमिरुल्लाह ने बताया कि यह लिंक रोड लगभग दर्जनों गांव को जोड़ता है इस पर हर रोज हजारों लोगो का आवागमन होता रहता है। जगह जगह गड्ढा होने के कारण अक्सर राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं बरसात में गड्ढे में पानी भरे रहने से गड़िया उसी में फस जाती है। विशुनपुर खुर्द के निवासी ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष एजाज खान ने बताया की सड़क की स्थिति बिल्कुल दयनीय है। हर रोज कोई न कोई छोटी मोटी घटनाएं होती रहती हैं। 4 किलो मीटर का सफर घंटो लग जाते है। सड़क सही नही होने से 10 किलोमीटर दूरी अधिक तय कर परतवाल अपनी जरूरत पूरा करने के लिए जाना पड़ता है। जद्दू पिपरा निवासी अकरम ने बताया की महदेवा से सिसवा मुंशी सड़क का निर्माण 10 वर्ष पहले कराया गया। महज कुछ ही माह में उखड़ गया उसके बाद से आज तक कोई जिम्मेदार इस सड़क की ओर नहीं देखा। पुरे सड़क की गिट्टीयां उखड़ चुकी है। सड़क पर उड़ने वाली धूल लोगो के घरों के अंदर पहुंच रहा है जिससे लोगो का तबियत खराब हो जा रहा है। बरगदही निवासी अखलाक अहमद ने कहा कि सरकार ने सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का वादा किया था। जो हम लोगो के लिए महज एक सपना ही रह गया और अभी तक इस सड़क का कोई सुधि लेने वाला नही आया।
इस सड़क को डाक्टर अहमद, अली, उस्मान खान, नौशाद अली, इफ्तेखार हुसैन, नुरुल होदा, राम मोहन, जितेंद्र गौड़, रविंद्र यादव,, इरफान आलम, असफाक आलम, इस्तियाकअहमद आदि दर्जनों लोगो ने मरम्मत कराने की मांग की।