Thursday, September 11, 2025
Homeमहराजगंजकबाड़ व्यवसायी पर जीएसटी टीम ने ठोका एक लाख का जुर्माना

कबाड़ व्यवसायी पर जीएसटी टीम ने ठोका एक लाख का जुर्माना

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के कप्तानगंज रोड पर स्थित कबाड़ की दुकान पर जीएसटी गोरखपुर की टीम ने गुरुवार को कबाड़ व्यवसायी की दुकान (गुप्ता स्क्रेप ट्रेडर्स)  पर छापेमारी किया था । जीएसटी टीम ने पांच घंटे तक एक एक करके दस्तावेज को खंगालना शुरू किया । डिप्टी कमिश्नर गोरखपुर सुनील कुमार वर्मा ने निचलौल के एक फर्म से कबाड़ खरीदने व एक फर्म से सीमेंट खरीदने की जांच भी की जा रही है।

मालूम हो कि टीम सभी अभिलेखों के साथ दुकानदार को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था। जिसके क्रम में विभाग ब्यापारी से लेखा जोखा प्रस्तुत करने को कहा था। जिसमे क्रम में विभाग ने धारा 130 की कारवाई किया है ।

पुरानी खरीद बिक्री का भी अभिलेख मांगा जाँच रहेगी जारी

डिप्टी कमिश्नर के अनुसार ब्यापारी के  दुकान पर चार लाख चालीस हजार रुपये का कुल माल था जिस पर विभाग ने ब्यापारी से एक लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है तथा जांच अभी भी जारी है व्यापारी द्वारा अभी भी पूरा कागजात जीएसटी टीम को प्रस्तुत नही किया जा सका है शेष की जांच चल रही है साथ ही पुरानी खरीद बिक्री की भी जांच चल रही है।

इस सम्बंध में गोरखपुर डिप्टी कमिश्नर सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि एक लाख से अधिक का जुर्माना वसूला जाएगा पुरानी खरीद बिक्री का भी लेखा जोखा मांगा गया है । समन जारी कर दिया गया है आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय

spot_img

Discover more from Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading