Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा जारी

नदारद मिले डॉक्टर, तीन अस्पतालों की OT सील..

महराजगंज

महराजगंज जनपद में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अवैध अस्पतालों पर अभियान के तहत ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है,जिसमें अवैध और मानकविहीन पाए जाने वाले सभी अस्पतालों पर शिकंजा कसा जा रहा है इसी क्रम में सिसवा बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर तीन अस्पतालों के OT को सील कर दिया गया।

आपको बता दें कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद, एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्र एवं स्वास्थ्य विभाग टीम ने सिसवा के तीन अस्पतालों पर छापेमारी किया। इस छापेमारी में सिसवा के जायसवाल नगर स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल में चार ऑपरेशन एवं सामान्य प्रसव के मरीज मिले,टीम द्वारा पूछने पर डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ नदारद मिले,जिसके पश्चात हॉस्पिटल के ओ.टी.को सील कर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा में भर्ती होने की सलाह दी गई।

वहीं मिश्कारी मुहल्ला के आयुष हॉस्पिटल में कोई भर्ती मरीज नहीं मिला उसका भी ओ.टी. सील किया गया। इस के बाद टीम सबया स्थित लक्ष्मी हॉस्पिटल पर पहुंची,जहाँ अधिकारियों को हॉस्पिटल पर चिकित्सकीय उपकरणों के अलावा कोई स्टाफ मौजूद नहीं मिला,अतः इसका ओ.टी. भी सील कर दिया गया। मीडिया से मुखातिब होते हुए एडिशनल सी एम ओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आज तीन अस्पतालों के औचक निरीक्षण किया गया, शिकायत के आधार पर एमबीबीएस सर्जन नहीं था ऐसी स्थिति में ओटी को सील किया गया। आयुष हॉस्पिटल के ओपीडी को सील किया गया, लक्ष्मी अस्पताल में कोई नही मिला बोर्ड लगे मिले परन्तु वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिला, वहां पर भी ओटी को सील कर दिया गया।

Exit mobile version