Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से

नकलविहीन परीक्षा पर रहेगा जोर,इस बार जीपीएस गाड़ी में भेजे जाएंगे प्रश्न पत्र

यूपी बोर्ड की 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने यह जानकारी दी हैं।इस बार रिकार्ड समय में परीक्षाएं करवाई जाएंगी। 13 कार्यदिवसों में हाईस्कूल और 14 कार्य दिवसों में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं तीन मार्च और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चार मार्च को खत्म हो रही हैं। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा की समय सारिणी सोमवार देर रात जारी कर दी है।

हाईस्कूल का पहला पर्चा हिन्दी का होगा जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सैन्य विज्ञान से शुरू होंगी और हिन्दी की परीक्षा दूसरी पाली में होगी। मुख्य परीक्षाओं के पहले विद्यार्थियों को राहत दी गई है। हाईस्कूल की गणित व कम्प्यूटर की परीक्षा 21 फरवरी को होगी जबकि इससे पहले 20 फरवरी को गृह विज्ञान की परीक्षा होगी। रविवार की छुट्टी के बाद 27 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा रखी गई है। 28 फरवरी को हाईस्कूल की परीक्षा नहीं होगी और इसके बाद एक मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा होगी।

नकलविहीन परीक्षा कराने पर सख्ती

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि नकलविहीन परीक्षा आयोजित करने के लिए पर्याप्त सख्ती की जा रही है। बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर के माध्यम से नकल रोकने का प्रयास किया जाएगा। परीक्षा के लिए 8,752 केंद्र बनाए गए हैं। पिछली बार की तुलना में इस बार 379 केंद्र अधिक बनाए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि साल 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा के दौरान नकल रोकने और निगरानी करने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version