
एक भारतीय नागरिक होने के नाते गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना अति आवश्यक है। जिसके बिना गाड़ी चलाना अपराध है जिसके लिए भारी जुर्माना अथवा सजा का प्रावधान है | भारत की आर्थिक स्थिति तेज़ी से आगे बढ़ रही है तथा लाखो लोंग नई गाड़िया खरीद रहे है ऐसे में यदि आप किसी भी तरह की गाड़ी या व्हीकल चलाना चाहते हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहिए जोकि बेहद आसान है | इसके लिए आपको ड्राइविंग टेस्ट देना होता है। पहले लर्निंग लाइसेंस बनता है फिर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (DL) जारी किए जाते हैं। एक बार अप्लाई करने के बाद 30 दिनों के भीतर आपके दिए गए पते पर भारतीय डाक से ड्राइविंग लाइसेंस आ जाता है।
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है
- केवल बाइक के लिए अगर लाइसेंस बनवाना हो तो ऑनलाइन पंजीकरण करते समय कुल 450 रूपये देने होंगे।
- इस लाइसेंस से केवल मोटरसाइकिल, स्कूटी अथवा दोपहिया वाहन चला सकते हैं।
- MCWG और LMV दोनों के लाइसेंस बनवाने के लिए फॉर्म भरने से लेकर लाइसेंस आने तक 950 रूपये खर्च करने होंगे, जिसमे फॉर्म की फीस शमिल है, यदि आवेदनकर्ता टेस्ट ड्राइव देते समय फेल हो जाता है तो प्रत्येक स्लॉट बुकिंग करते समय 50 रूपये अतिरिक्त देने होंगे।
ड्राइविंग लाइसेंस के पंजीकरण करने से पहले आवश्यक दस्तावेज
जैसा की हम सभी को पता है कि ड्राइविंग लाइसेंस एक राष्ट्रिय दस्तावेज है तथा सम्पूर्ण देश में इसका बहुत महत्व है | जिसके कारण ड्राइविंग लाइसेंस के पंजीकरण के लिए भी सत्यापित दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ती है | जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है:
- आधार कार्ड,
- आवास प्रमाण पत्र,
- एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, पेन कार्ड, बिजली का बिल),
- डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट (10th की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र दे सकते हैं),
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- लर्निंग लाइसेंस नंबर और मोबाइल नंबर को पहले से तैयारी अवस्था में रखे |
- फिजिकल फिटनेस सेल्फ सर्टिफिकेट
- ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट
लर्निंग लाइसेंस के पंजीकरण के लिए ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले सड़क परिवहन विभाग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर अपने राज्य को सलेक्ट करें।
- जिसके बाद एक पेज खुलेगा, जिस पर आपको Apply for learner License पर क्लिक करना होगा।
- जिसका बाद अगला पेज ओपन होगा, जिसके बाद continue पर क्लिक करें तो ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने होगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी कैटेगरी का सलेक्शन करें और फॉर्म में सभी जानकारियों को सही से दर्ज करें|
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजो को सही क्रम में एक-एक करके अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद LL Test Slot Online पर क्लिक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करे|
- उपरोक्त कार्यवाही करने के बाद अब आपको अपने आरटीओ ऑफिस जाना होगा, जहा पर ड्राइविंग टेस्ट लिया जायेगा यदि आप टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपको Learning License जारी कर दिया जाएगा।
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए अप्लाई
- लर्निंग लाइसेंस मिलने के बाद परमानेंट (स्थायी) ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है। जिसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को करना पड़ता है:
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर अपने राज्य का चुनाव करें।
- ज्सिके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहां Apply Online पर क्लिक करें। फिर New Driving License ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अलग- अलग स्टेज दिए हुए है। यहां नीचे की तरफ continue पर क्लिक कर दें।
- क्लिक होने पर नए पेजखुलेगा यहाँ पर आपको अपना लर्निंग लाइसेंस नंबर और डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि) डालें और ok पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म आएगा यहाँ पर जरूरी आवश्यक सूचनाएं एवं आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करें तथा next पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको डीएल के अपॉइंटमेंट के लिए समय का चुनाव करना होगा, चुने गए समय और तारीख के मुताबिक सेलेक्ट किये गए आरटीओ ऑफिस में हाजिर होना होगा।
- जिसके बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा।
- सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरा होने पर Submit बटन पर क्लिक करें|
- जिसके बाद एक निर्धारित समय पर आपका ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा, सफल होने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके स्थायी पते पर भेज दिया जाएगा।
ड्राइवर लाइसेंस के लिए योग्यता –
- एक आवेदनकर्ता को बिना गियर वाले गाड़ियों के लिए 16 वर्ष का होना आवश्यक है।
- उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। क्योंकि भारतीय कानून के अनुसार 18 वर्ष से नीचे की आयु वाले लोग गाड़ी नहीं चला सकते हैं। इसलिए आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होगी तभी आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा। चार पहिया या अन्य वाहनों के लिए आवेदक को 18 वर्ष का होना जरुरी है।
- आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी है।
- आवेदक को यातायात के नियम की जानकारी का होना आवश्यक है|
ड्राईवर लाइसेंस के लाभ
- ड्राइवरी लाइसेंस एक राष्ट्रिय दस्तावेज है जिसके माध्यम से सिम कार्ड लिया जा सकते है।
- ड्राइवरी लाइसेंस को पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है |
- अगर आपके पास ड्राइवरी लाइसेंस है तो आप सम्पूर्ण भारत में कहीं भी वाहन चला सकते हैं।
- ड्राइवरी लाइसेंस की मदद से अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ड्राइविंग की नौकरी कर सकते हैं।
- ड्राइवरी लाइसेंस के माध्यम से सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है |