
दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने किया।
परतावल । आज नगर पंचायत परतावल के पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल बाजार के मैदान पर सदर तहसील स्तर माध्यमिक खेलकूद की दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। तदपश्चात उहोंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और परिचय लेते हुए हौसला अफजाई किया। उद्घाटन के पश्चात खेल सत्र शुरू हुआ।
इस दौरान प्रबंधक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी व प्रधानाचार्य डॉ. दीनबंधु शुक्ल ने भी मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। विधायक ने शुभारंभ करने के पश्चात कहा कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धाओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनका कौशल उभर सके। क्योंकि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वास्थ्य का सही होना अति आवश्यक है जिसमे सबसे बड़ा योगदान खेल का है। हमारी सरकार युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है एवं समग्र विकास हेतु खेलों का आयोजन भी कराती रहती है। आप युवा ही देश के नए भविष्य हैं और हमारा देश हर क्षेत्र में अब्बल रहना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता, प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी, एसडीएम सदर मो. जसीम, राजू तिवारी, मधुरेंद्र तिवारी, ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह, अध्यापक विनोद सिंह, अध्यापक अजीत श्रीवास्तव, प्रतिनिधि नंदू दुबे, बृजेश सिंह एवं अध्यापक गण सहित सैंकड़ों जनता रहें।