Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

महराजगंज जनपद को मिला एक और नए थाने का सौगात प्रस्तावित थाना भिटौली मे बनाने को मिली मंजूरी

उत्तर प्रदेश /महराजगंज :- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के आदेश पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नए नए थानों की स्थापना के साथ- साथ बड़ी पुलिस चौकियों का उच्चीकरण कर उन्हें थाने के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है, साथ ही साथ पूर्व में सृजित थाने व चौकियों के संचालन के लिए नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। इसी क्रम में जनपद महराजगंज के अंतर्गत प्रस्तावित थाने भिटौली के सृजन की मंजूरी दी गई है।

प्रदेश की कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने तथा अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से . मुख्यमंत्री जी के आदेश के अनुपालन में नवीन थाने की सृजन की कार्यवाही की गई है। प्रस्तावित नवसृजित थाना भिटौली थाना कोतवाली के 35, थाना घुघली 08, पनियारा के 09 और थाना श्यामदेउरवा के 10, कुल 62 गांवों को सम्मिलित किया गया है तथा थाने के अंतर्गत 3 पुलिस चौकियों का गठन जिसमें पूर्व में थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाली चौकी सिसवा मुंशी एवं चौकी भिटौली के साथ एक नई चौकी शिकारपुर का गठन किया गया है।

Exit mobile version