
महराजगंज जिले की पुलिस ने लगभग 10 लाख़ रुपये कीमत के 82 गुमशुदा स्मार्टफोन बरामद किये हैं | सर्विलांस टीम ने बरामद सभी मोबाइल फ़ोन उनके वास्तविक स्वामियों को दे दिया हैं आपको बता दें की महराजगंज पुलिस कार्यालय समेत समस्त थानों से मोबाइल फ़ोन की गुमशुदगी से सम्बंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर जनपद की सर्विलांस टीम ने ये मोबाइल फ़ोन बरामद कियें हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया की बरामद कियें गयें कुल 82स्मार्टफोन की कीमत लगभग 10 लाख रुपये हैं |