Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

इंडियन कोचिंग सेंटर में आयोजित किया गया मेधा सम्मान समारोह

कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी: डॉक्टर आजाद खान

भिटौली/ महराजगंज

नए वर्ष के अवसर पर इंडियन कोचिंग सेंटर धर्मपुर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया संस्था में आयोजित टेस्ट परीक्षा में टॉप थ्री स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आजाद खान, प्रबंधक हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज सलीम खान व वेद प्रकाश प्रजापति ने संयुक्त रूप से ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया l संस्था में आयोजित कक्षा 9 10 11 और 12 के टेस्ट परीक्षा में शान्या शर्मा, मोहिनी जायसवाल, कंचन चौधरी, वीरू गुप्ता प्रथम स्थान प्राप्त किए तथा गुलशन भारती, अनामिका साहनी, निखिल यादव और निखिल पटेल दूसरे स्थान पर रहे वहीं गगन चौधरी, खुशी, नंदिनी पटेल और महावीर राय तृतीय स्थान प्राप्त किए l इसके साथ ही साथ संस्था में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में निखिल यादव प्रथम स्थान शान्या शर्मा द्वितीय स्थान और अनामिका साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किए l स्थान प्राप्त सभी छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l


डॉ आजाद खान ने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।परिश्रम करने से सफलता जरुर मिलती हैं।आप कठिन परिश्रम कर ऊंचाईयों को छुए l वहीं सलीम खान ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने की बात कही आगामी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी तो वेद प्रकाश प्रजापति ने कहां की इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निखरती है कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के डायरेक्टर सुरेंद्र प्रजापति ने कहा कि अभी का समय सभी विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है आप जितने परिश्रम करेंगे आपका भविष्य उतना ही उज्जवल बनेगा इस अवसर पर अल्ताफ हुसैन अनिल वर्मा अजय कुमार बृजेश कुमार सुनील कुमार सहित समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
 l

Exit mobile version