Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा विद्यालय

भिटौली/महाराजगंज :- घुघली विकास खंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वार्षिक परीक्षा वर्ष 2025 में अधिक अंक पाने वाले को मुख्य अतिथि एडवोकेट सैफ खान, अध्यक्ष मो.वैस प्रधानाचार्य तकसीम अली ने पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का यह विद्यालय गरीब बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है।

एडवोकेट सैफ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाएं देखने को मिल रही है। आज के समय में शहरों से ज्यादा गरीब और असहाय ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने देश और प्रदेश में डंका बजा रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य तकसीम अली ने बताया कि हमारे विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र अलग मुकाम बना रहा है। इसमें बच्चें पढ़ कर देश की सेवा के साथ कई क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे है।

पुरस्कार पाने वाली छात्रा खुशी, खुशनुमा, समा, अरसला सकीफा, आफरीन अंसारी, महिमा, काजल, प्रीति, सदरे आलम, कुनाल, सन्नी, दरदशा, खदीजा, हुमैरा अल्फिया औरबुन निर्मला रेशमा, सानिया जमाल, लू, सोमइया, निक्की पटेल आसिया, सुमन कन्नौजिया, अब्दुल्लाह, हुन्सा, अक्सा आदि छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य श्रीमती साधना पटेल, राधेश्याम, इकबाल अहमद, अकरम अली, बदरे, अशफाक खान,कृपा शंकर, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Exit mobile version