Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

मेधावी छात्रों को अंकपत्र वितरित कर किया गया सम्मानित

लक्ष्य प्राप्ति के लिए करें कड़ी मेहनत: नूर मोहम्मद

भिटौली, महराजगंज

भिटौली, महराजगंज। सदर क्षेत्र के अंतर्गत जेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अगयां में शनिवार को समारोह पूर्वक बच्चों में अंकपत्र वितरित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पत्रकार नूर मोहम्मद ने कक्षा में बेहतर स्थान अर्जित करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्राथमिक टॉपर रहे आयुष प्रजापति प्रथम, अनूप चौधरी द्वितीय, अनामिका चौधरी तृतीय, मंटू कुमार चतुर्थ, अंश चौधरी पंचम, निखिल छठा स्थान प्राप्त किए वहीं जूनियर कक्षाओं में शैलेश चौधरी प्रथम, फराना द्वितीय, प्रीति प्रजापति तृतीय, अनन्त प्रजापति चतुर्थ, अमित गुप्ता पंचम, खुशी कश्यप छठा स्थान प्राप्त किए। कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले कुल 50 छात्रों को अंक पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया अपनी मेहनत को अच्छे अंकों में देख बच्चों के चेहरे पर खिल उठे। इस मौके पर नूर मोहम्मद ने बच्चों से कहा कि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें माता-पिता व शिक्षकों का आदर करें तथा कक्षाओं में शिक्षक से बेझिझक प्रश्न अवश्य पूछें। इस दौरान प्रबंधक सूर्यनारायण चौधरी, उपप्रबंधक दिनेश चौधरी, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश प्रजापति, जगरनाथ, अनिल, विश्वम्भर, इन्दु, अनुराधा, मनीषा, सुमन, पूनम,इंदू चौधरी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version