Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

शिक्षक अभिभावक संवाद में मेधावीयों को सम्मानित किया गया

भिटौली, महराजगंज।
सदर तहसील क्षेत्र के बरगदही में स्थित एम एन ए पब्लिक स्कूल में शिक्षक अभिभावक संवाद स्थापित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष एजाज खान विशिष्ट अतिथि एहसानुल्लाह खान रहे।एजाज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थियों में नैतिकता का विकास होता है वही एहसानुल्लाह ने कहा कि पढ़ाई ही ऐसी ताकत है कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

सभी अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा की प्रथम टीचर माता पिता होते है उनके लिए समय जरूर दे। तभी शिक्षा के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ती है इसी क्रम में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों शाहीन, दानिश,सानिया, हसरत, आंचल, आरिफा, अंशिका,कैफ , अख्तर सहित कुल 44 विद्यार्थियों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के संरक्षक मोहम्मद इकबाल अहमद,ने आए हुए अतिथियों, अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन मो अकरम ने की। इस दौरान नूर मोहम्मद, होसीलदार, राम मोहन, समसुजम्मा, फिरोज खान, अशफाक अली, रियाज अहमद,शम्स आलम, आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version