Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

आग लगने से 50 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख

भिटौली, महराजगंज। भटौली थाना क्षेत्र के बलुआ बरियारपुर जलाल सोहरौना तिवारी लक्ष्मीपुर देवरवा आधा दर्जन से अधिक गांव में आज ने फसलों के साथ खूब तांडव मचाया आज दोपहर में बरियारपुर में शुरुआत हुई और जलाल लक्ष्मीपुर देवरवा राज मंदिर तथा बलुआ सिवान में लगभग 50 एकड़ से अधिक फसलों को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया फसले धुधु कर जलते रही और लोग तमाशा बिन बने रहे आज का रूप कितना विकराल था कि कोई भी व्यक्ति पास में फड़कने भी नहीं पाया हायर ब्रिगेड की गाड़ी पुलिस के साथ ग्रामीणों संग कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया और चार घंटे तक आज पूरी तरह से तांडव मचता रहा लेकिन हर प्रत्यक्ष दर्शी मूकदर्शक बना रहा फसलों को कई ग्रामीण बेहोश होकर गिर गए |

बरियारपुर निवासी पूर्णमासी गांव के सिवान में अपना खेत जलता देख बेहोश होकर गिर गए लोगों ने पानी का छुट्टा मार कर किसी तरह से उन्हें होश में लाया और शांत होना देते हुए उन्हें घर ले गए इसी तरह लाल बच्चन गुप्ता का 5 एकड़ राधे गुप्ता का दो एकड़ बद्री गुप्त का एक-एक उमेश का डेढ़ एकड़ ब्रह्मा यादव दुखी से पूर्णमासी आदि लोगों का बरियारपुर में लगभग 10 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख हो गई इसी तरह से बलुआ में भी लगभग 5 एकड़ फसल जलकर स्वाहा हो गया जादर लक्ष्मीपुर देवराम सरवन तिवारी में भी 20 एकड़ से अधिक फैसले जलकर खाक हो गई सभी किसान अपनी गाड़ी कमाई को जलते देखकर हैरान वह आवास रह गए प्रशासन मौके पर रहकर ग्रामीणों संग आज पर काबू पाने में मशक्कत करती रही |

Exit mobile version