Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

निकाय अभियान में नगर पंचायत चौक को मिला प्रथम स्थान

महराजगंज- जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने 75 घण्टे 75 जनपद 750 निकाय अभियान में नगर पंचायत चौक को प्रथम स्थान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि हमारा प्रयास है कि जनपद के सभी निकाय स्वच्छ व सुंदर हों। उन्होंने सभी निकायकर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के सभी निकायों में चल रहे विकास कार्यों की कड़ी में यह उपलब्धि बहुत महत्वपूर्ण है । और इसके लिए नगर पंचायत चौक के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह सहित सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। एसडीएम सदर व प्रशासक नगर पंचायत चौक ने इस उपलब्धि के लिए निकायकर्मियों को बधाई दिया है।

इस दौरान चौक व परतावल नगर पंचायत कार्यालय पर कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशीयां मनाई।

Exit mobile version