Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत पनियरा में अधिशासी अधिकारी के पद पर नवागत अवनीश यादव ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद जायसवाल ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। नवागत ईओ अवनीश यादव इससे पूर्व संतकबीर नगर जिले के हरिहरपुर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि नगर पंचायत पनियरा का विकास उनकी प्राथमिकता में रहेगा। नगर पंचायत की ओर से नागरिकों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। स्वच्छता, जल निकासी, सड़क, प्रकाश व्यवस्था एवं नागरिक हितों से जुड़े अन्य कार्यों को गंभीरता से लिया जाएगा। नगरवासियों के सहयोग से पनियरा नगर को और अच्छा बनाने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान नगर  के सभी सभासद, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version