Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा फोटो खींच अपलोड करने पर नोटिस

भिटौली/महराजगंज : परतावल विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बलुआ के ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यों में मजदूरों की हाजिरी में फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है और इसकी शिकायत ब्लाक तक पहुच चुकी है।

इस मामले में खंड विकास अधिकारी ने रोजगार सेवक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। ग्राम पंचायत बलुआ में गजल्लू के घर से बदरे आलम के घर तक 130 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है। जिसमें दोयम दर्जे की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। यही नहीं रोजगार सेवक स्नेहलता द्वारा मास्टर रोल संख्या 10085 एवं 10086 में फोटो से फोटो खींचकर फर्जी हाजिरी भी लगाई गई है।

खंड विकास अधिकारी स्वेता मिश्रा ने बताया कि रोजगार सेवक स्नेहलता के द्वारा वित्तीय अनियमितता की गई है जो मनरेगा विरुद्ध कार्य की श्रेणी में आता है। इसके लिए उससे दो दिन के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी की गई है। एक माह का वेतन काट दिया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी को भी नोटिस जारी की गई है।

Exit mobile version