Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

तहसील बनवाने को लेकर सीएम से मिले पनियरा विधायक,मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

महराजगंज,पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर परतावल-पनियरा के मध्य तहसील बनाने की मांग को पुरजोर तरीके से रखा। इनके अलावा उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्य से जुड़ी सड़कों के निर्माण को लेकर मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की। उन्होंने बभनौली जंगल के बीच सड़क निर्माण में बचे तीन सौ मीटर सड़क के निर्माण की मांग किया

इसके अलावा पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा नरकटहां व लाला बड़हरा के पास जल निकली के लिए पम्पिंग स्टेशन बनाने की मांग की पनियरा विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि बरसात में जल निकासी के अभाव में बीस ग्राम सभाओं में बरसात के पानी का निकासी नही हो पाती है जिससे किसानों के फसल खराब हो जाते हैं पनियरा विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी कार्यों की स्वीकृति का जल्द आश्वासन दिया है

Exit mobile version