Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

जनता से अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे-एडीजी

अब रात में किसी को भी पूछताछ के नाम पर थाने या चौकियों में बैठाए तो होगी कार्रवाई-एडीजी

गोरखपुर

गोरखपुर जोन के 11 जिलों की पुलिस अब रात में किसी को भी पूछताछ के नाम पर थाने या चौकियों में नहीं बैठा सकेगी। इसके लिए एडीजी जोन अखिल कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शाम 07 बजे से लेकर सुबह 05 बजे के बीच पूछताछ के नाम पर किसी भी व्यक्ति को बेवजह थाने या चौकियों में नहीं बैठाया जाए। साथ ही दिन में भी अगर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाए तो पूछताछ के लिए एक स्थान निर्धारित हो जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हों।

वहीं एडीजी ने निर्देशित किया है कि चौराहों पर जनता से अभद्रता करने वाले, शराब का सेवन करने वाले, ठेले खोमचे वाले लोगों को परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल गैर जनपदीय शाखा में ट्रांसफर किया जाए। एडीजी ने कहा कि थाने में पुलिसकर्मी जनता से व्यवहार पूर्वक पेश आएं। यही व्यवहार सार्वजनिक जगह पर भी पुलिसकर्मियों का रहे। एडीजी ने कहा कि चेकिंग के दौरान भी चौराहों पर किसी से मारपीट न की जाए। वहीं जिस जिले में बाडी वार्म कैमरे हो वहां पुलिसकर्मी उसे वर्दी में लगाकर रहे। जहां नहीं है वहां शासन को लिखकर मंगाया जाए। दरअसल एडीजी बुधवार को मातहतों के साथ गोष्ठी कर रहे थे। उसमें उन्होंने कहा कि शाम 7 बजे के बाद वही लोग थाने में मिले जिन्हें गिरफ्तार किया गया हो। साथ ही दिन में भी अगर पूछताछ हो तो उसे पूछताछ रजिस्टर में दर्ज किया जाए। उस व्यक्ति की फोटो लेकर सीओ को व्हाटसएप किया जाए वह भी पूरी डिटेल के साथ।

कंट्रोल रूम से जांच की जाए

एडीजी ने कहा कि प्रत्येक जिले के कंट्रोल रूम से यह सुनिश्चित किया जाए कि रात में बेवजह कोई थाने में न बैठाया जाए। साथ ही रात्रि गश्त के दौरान सीओ थाने व चौकियों पर चेकिंग करें कि बेवजह किसी को बैठाया गया है कि नहीं। साथ ही थाने के बाहर की जाने वाली चेकिंग, दबिश, पूछताछ या अन्य ऐसे स्थान जहां पब्लिक का पुलिस से सीधा संवाद स्थापित होता है वहां वीडियोग्राफी करायी जाय। एडीजी ने कहा कि किसी भी थाने या चौकी में रात के समय कोई भी बेवजह पूछताछ के नाम पर बैठाया मिला तो संबंधित थानेदार व चौकी इंचार्ज, पहरा पुलिसकर्मी व कार्यालय पुलिसकर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अब रात में किसी को भी पूछताछ के नाम पर थाने या चौकियों में बैठाए तो होगी कार्रवाई-एडीजी

एडीजी ने प्रत्येक जनपद के पुलिस कप्तानों का नंबर जारी कर ​रात के समय पूछताछ के नाम पर बैठाए जाने की शिकायत मांगी है। एडीजी ने कहा कि किसी के परिवार को कोई भी व्यक्ति किसी थाने या चौकी पर रात के समय बैठाया जाता है तो अपने जिलों के इन नंबरों पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकता है। जो कि निम्न हैं।

गोरखपुर-9454400273 ,देवरिया-9454400264 ,महराजगंज-9454400296 ,कुशीनगर-9454400289 ,बस्ती-9454400261,सिद्यार्थनगर-9454400305 ,संतकबीरनगर-9454400283 ,गोंडा-9454400272 ,बलरामपुर-9454400256 ,बहराइच- 945400259, श्रावस्ती-9454400311

Exit mobile version