Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

समाधान मानव सेवा संस्थान द्वारा एक दिवसीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन

भिटॏली/ महाराजगंज :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाधान मानव सेवा संस्थान धरमपुर के द्वारा एक दिवसीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन नारायण वाटिका महाराजगंज में किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि तथा हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल महाराजगंज की प्रधानाचार्य डॉ दीपा शर्मा थी। मुख्य अतिथि ने महिलाओं को जागरुक करते हुए उनके अधिकारों व कर्तव्यों को याद दिलाया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने महिलाओं से कहा कि आपसी मामले को घर के अंदर सूझबूझ व आपसी समझ से निपटाना चाहिए । कोर्ट कानून से आपसी मामले निपटाने वाली महिलाओं का सम्मान पुरुषों के नजर में समाप्त हो जाता है । जो महिलाएं आपसी सूझबूझ व समाज तथा परिवार से लड़कर अपने मामले को निपटाती हैं उनका सम्मान सदैव बना रहता है ।

जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर घनश्याम शर्मा, पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर शांति शरण मिश्रा ,समाधान मानव सेवा संस्थान के सचिव विजय गौतम, बाल विकास समिति के अध्यक्ष आनंद मोहन ,चाइल्ड लाइन के अध्यक्ष श्याम सिंह ,जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष गौतम, आईसीसी कमेटी की सदस्य सावित्री सिंह ,महिला एडवोकेट ममता गगुप्ता, रेनू, सूधा रंजू ,खुशी आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Exit mobile version