Thursday, September 11, 2025
Homeराजनीतीपनियरा बसपा प्रत्याशी ओम प्रकाश चौरसिया के लिए सतीश चंद्र मिश्रा ने...

पनियरा बसपा प्रत्याशी ओम प्रकाश चौरसिया के लिए सतीश चंद्र मिश्रा ने किया जनसभा , मांगा समर्थन

भिटौली/ महराजगंज

महराजगंज : सोमवार को पनियरा विधानसभा के परतावल पंचायत इंटर कॉलेज में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका मंच पर स्वागत किया। बसपा प्रत्याशी ओम प्रकाश चौरसिया ने पहले मंच से आभार व्यक्त किया। सतीश चंद्र के बेटे कपिल मिश्रा ने भी विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को झूठी सरकार बताया।

मंच पर संबोधन से पहले सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि आज हम बसपा प्रत्याशी ओम प्रकाश चौरसिया के लिए बहन कुमारी मायावती के निर्देशन पर आए हैं। कानून का राज कानून की तरह चलाने वाली सिर्फ बहन कुमारी मायावती है उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडागर्दी माफिया डकैती बलात्कार 24 घंटे में बढ़ जाते हैं, इसके साथ ही दंगे फसाद भी शुरू हो जाते हैं। कुछ समय बाद ऐसा माहौल बन जाता है कि लोग अपनी रोजी-रोटी बचाने के लिए रोजगार तक नहीं ढूंढ पाते रोजगार देने वाली भाजपा सरकार को झूठी सरकार घोषित कर देना चाहिए।

भाजपा-सपा दोनों सरकारें आपस में बंद कमरे में बैठकर के आगे की रणनीति तय करते हैं बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा हाथरस की घटना का उल्लेख करते हुए कहते है कि दलित पीड़ता को CM के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जलाया था। उसके बाद उन्होंने बिकरु कांड के लिए बोला कि ब्राह्मण परिवार की खुशी दुबे को जेल में जबरजस्ती रखा गया है।

लखीमपुर में किसानों के जिक्र से सतीश चंद्र मिश्रा पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लखीमपुर में किसानों को रौंदने का काम किया है। वो आगे कहते है कि लखीमपुर के आरोपी को 4 माह में ही बेल मिल गई सतीश चंद्र मिश्रा ने करीब 40 मिनट के भाषण में जमकर विपक्ष पर निशान साधा और बसपा के लिए वोट मांग,इस दौरान मदन राम,श्यामसुदर चौरसिया, घनश्याम दास अखिलेश आर्य हरि प्रकाश निषाद नारद राव विनोद सिंह सैंथवार जावेद सिमनानी सदानंद भारती उदय प्रताप अग्रहरी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय

spot_img

Discover more from Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading