
जिला स्वास्थ समिति के साथ बैठक करते जिलाधिकारी – सत्येंद्र कुमार
महराजगंज । जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनेक एएनएम के बिना सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का मुद्दा छाया रहा। प्रभारी केंद्र अधीक्षकों ने बताया कि अनेक एएनएम परीक्षा परिणामों की प्रतीक्षा में ड्यूटी से अनुपस्थित हैं। इसको जिलाधिकारी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए बिना सूचना लंबे समय से अनुपस्थित सभी एएनएम के विरुद्ध पुलिस रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है, ताकि इनका पुलिस सत्यापन रिपोर्ट जारी न होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा है कि एएनएम द्वारा बिना सूचना अनुपस्थित रहना, लोगों के जीवन से खिलवाड़ है और ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अनिवार्य बेहद जरूरी है।