Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

तीन छात्रों की मौत के बाद विद्यालय संचालक और बोलेरो ड्राइवर गिरफ्तार

महराजगंज: जनपद के धानी बाजार में एक दिन पहले यानी कल मंगलवार को बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरा बॉलरों गाड़ी पलटने और तीन छात्राओं की मौत के मामले में बोलेरा ड्राइवर और विद्यालय संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बोलेरा हादसे में तीन छात्राओं की मौत और कई लोगों के घायल होने के बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुरन्दरपुर क्षेत्र समरधीरा चौराहे पर स्थित पारस नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के संचालक विनोद चौधरी और बोलेरो ड्राइवर जावेद पुत्र इद्रीस को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जांच जारी है।

Exit mobile version