Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

महिला मिशन शक्ति के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम द्वारा विद्यालय के छात्र_ छात्राओ को किया गया जागरूक


भिटौली/ महराजगंज

प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे एण्टी रोमियो मिशन शक्ति के चौथे चरण के अभियान के तहत घुघली विकास खण्ड के गंगराई स्थित कस्तूरबा गान्धी कन्या इंटर कॉलेज में आज सिसवा मुन्शी चौकी कमलेश प्रताप सिंह व एन्टी रोमियो प्रभारी उ०नि० मनीषा सिंह कोतवाली ने छात्र छात्राओं को उचक्को, लफंगों से बचाव हेतु प्रशिक्षित किया। इस अभियान के दौरान बालिकाओ को सेल्फ डिफेंस करने व सोशल मीडिया से बचाव के तरीके के बारे मे बताया गया।

इस अवसर पर बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए उप निरीक्षक मनीषा सिंह व चौकी प्रभारी कमलेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक सराहनीय पहल की गयी है। बालिकाओं को विद्यालय आने-जाने के समय या कहीं भी रास्ते में उचक्के, लफंगे छेड़छाड़ का प्रयास करें या बाइक आगे-पीछे लेकर दौड़ाना, साइड से अचानक रोकना, सीटी बजाने आदि की कोई हरकत करता है तो तत्काल 1090,1076, पर फोन करें, तुरन्त पुलिस सहायता मिलेगी।

साथ ही ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। सम्बंधित लड़कियों को थाने या पुलिस का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। उनके मान-सम्मान की रक्षा की जायेगी। वहीं पर घरेलू हिंसा पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि घरेलू हिंसा होने पर 181 पर डायल कर सूचना दें तत्काल पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी।

जिला कण्ट्रोल रूम का नम्बर साइबर अपराध पर 1930 पर डायल करने को कहा। दुर्घटना आपात काल में 108, चाइल्ड हेल्प लाइन का 1098 तथा साइबर अपराध पर 1930नम्बर डायल करने को कहा. कार्यक्रम में हे०का०अजय तिवारी का० अंकित यादव म०का० अंजनी ओझा म०का० रीना यादव सहित इकबाल अहमद,सुरेंद्र प्रजापति आनंद कुमार, राजेश कुमार, गविष पटेल, साधना पटेल, संजीदा सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे l कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य तकसीम अली ने महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाये गये अभियान की प्रशंसा किया और सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

Exit mobile version