Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

धर्मांतरण कराकर ईसाई बनाने के आरोप में दस पर केस, नौ गिरफ्तार, मुख्य आरोपी भागा

परतावल : महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा तरकुलवा भटगांवा में रविवार सुबह धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बनाने  के आरोप में श्यामदेउरवां पुलिस ने 10 लोगों पर केस दर्ज कर और नौ लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं मुख्य आरोपी भाग निकला।

मालूम हो कि बजरंग दल के जिला संयोजक बलराम गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार सुबह उन्हें पता चला कि तरकुलवा भटगांवा निवासी सुग्रीव के घर पर कुछ लोग प्रार्थना सभा के लिए जुटे हैं। वहां धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी है। इस पर वह विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष रवि राणा व आरएसएस के नगर प्रचारक आदर्श के साथ तरकुलवा भटगांवा पहुंचे। सुग्रीव के घर प्रार्थना हो रही थी और बड़ी संख्या में लोग जुटे थे और मौके से धर्म विशेष की पुस्तकें भी बरामद हुई हैं।

श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुग्रीव के अलावा बड़हरा दक्षिण टोला निवासी दयाराम गोस्वामी, बांसपार बैजौली निवासी महेंद्रनाथ, पनियरा वार्ड नंबर 11 निवासी राजन भारती व रामकेश, बसहिया बुजुर्ग निवासी छांगुर गुप्ता, पकड़ी दीक्षित निवासी प्रेमनाथ भारती, मसूदाबाद गुलहरिया गोरखपुर निवासी रामदरश, सलेमपुर गुलहरिया गोरखपुर निवासी छाया, कटहरा महराजगंज निवासी विद्यावती के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3, 5 (1) के तहत केस दर्ज किया गया है। सुग्रीव की तलाश की जा रही है जबकि अन्य नौ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मौके से धर्म विशेष की पुस्तकें भी बरामद हुई हैं।

Exit mobile version