Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

धारदार हथियार से हमला कर बेटी को उतारा मौत के घाट,मां को भी किया घायल

महराजगंज

यूपी मे महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र के रुदलापुर गांव में मंगलवार की रात बड़ी वारदात हो गई। कुछ लोगों ने धारदार हथियार से एक महिला व उसकी नाबालिग बेटी को काट दिया। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर सीओ सदर पहुंचे, जबकि एसपी डॉ. कौस्तुभ ने जिला अस्पताल में महिला को देखा। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव की 35 वर्षीया रिंकी मद्धेशिया व उसकी 17 साल की बेटी काजल मंगलवार की रात में किसी का फोन आने के बाद आधा किमी दूर खजुरिया सोहास नहर की ओर गईं। बताया जाता है कि वहीं कुछ लोगों ने धारदार हथियार से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रिंकी किसी तरह खून से लथपथ नहर में कूदकर भागी और चिल्लाने लगी।

मौके पर पहुंचे लोगों ने डायल 112 को फोन किया। मौके पर पुलिस पहुंची तब रिंकी ने बताया कि उसकी बेटी घटना स्थल पर ही है। वहां पुलिस पहुंची तो काजल धान के खेत में चक रोड के किनारे की मरी पड़ी थी। पुलिस ने काजल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।रुदलापुर की महिला रिंकी व उसकी बेटी काजल पर धारदार हथियार से हमले की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची तो काजल मद्धेशिया की मौत हो गई थी। जबकि घायल रिंकी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। परिवार से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Exit mobile version