Thursday, September 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुरदबंगों ने दुकान पर चढ़ कर डॉक्टर सहित दो को पीटा

दबंगों ने दुकान पर चढ़ कर डॉक्टर सहित दो को पीटा

गोरखपुर :- भटहट में स्थित एक मेडिकल स्टोर्स के संचालक व उनके छोटे भाई डॉक्टर को कुछ दबंगो ने अपने अन्य साथियों संग बुधवार की देर शाम को जम कर पीट दिया और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए । सरेआम दुकान पर चढ़ कर मारने पीटने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दबंग कई मोटरसाइकिल से आये थे और फिल्मी अंदाज में मारपीट कर चले गए ।

थाने पर दी गयी तहरीर के अनुसार कमाल अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी भटहट का छोटा भाई नफीस अहमद अंसारी सऊदी अरब में रहता था जहाँ पर उसका निधन हो गया है शव को घर लाने के लिए परिजन काफी परेशान है जबकि मृतक युवक के ससुराल के लोग शव का अंतिम संस्कार पैतृक स्थल पनियरा में नही करवाना चाह रहे हैं उनका कहना है कि पहले प्रॉपर्टी में हिस्सा मिल जाये तब शव को लाया जाए । इसी बात से खुन्नस खाये ससुराल पक्ष से 4 नामजद व कई लोग गोलबंद होकर भटहट स्थित दुकान पर पहुँच कर जम कर मारा पीटा और मारपीट करके मौके से फरार हो गए इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गुलहरियाँ मनोज कुमार पांडेय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घटना संज्ञान में है उपरोक्त मनबड़ो के खिलाफ कार्यवाही के लिए स्थानीय पुलिस चौकी भटहट के प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है । उन्होंने कहा कि उक्त घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय

spot_img

Discover more from Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading