
परीक्षा से ही होता बौद्धिक आकलन खुर्शीद आलम
घुघली ब्लाक के अंतर्गत बरगदही में स्थित एम.एन. ए. पब्लिक स्कूल मैं आज मेधावीयों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सिसवा मुंशी चौकी इंचार्ज मदन मोहन मिश्रा व विशिष्ट अतिथि खुर्शीद आलम संयुक्त रूप से रहे ।सर्व प्रथम खुशबू कुमारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत की। तत्पश्चात अतिथि को बैज व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। श्री मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं इनको अच्छी शिक्षा मिले और जितना मिले बच्चे अपने अंदर रखने की कोशिश करें। शिक्षा से ही सभ्य समाज का निर्माण होता है यह क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है ।लेकिन इस ग्रामीण क्षेत्र में मेधावियों की कमी नहीं।
प्रबंधक नाजिम अली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का बुनियाद डाल कर बहुत ही पुण्य कार्य किया है। और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की अच्छे से पढ़ाई करे अपने माता पिता ,स्कूल ,टीचर का नाम रोशन करें। शिक्षा से ही आदर्श नागरिक बन सकते है। खुर्शीद आलम ने कहा की परीक्षा से ही बच्चों के बौद्धिक क्षमता की आकलन होता है जो भी बच्चे स्थान प्राप्त किए हैं उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
मुख्य अतिथियों द्वारा अशरफ, मुशर्रफ आरिफा खट्टा, संजना यादव, खुशबू कुमारी, अंशिका यादव, अप्सरा,अंशिका विश्वकर्मा, आंचल विश्वकर्मा,रोहित कुमार,कामरान खान,गुफरान, अनन्या, श्रया,पूजा , साबिया ,साजिया,तनवीर अख्तर, नूर मोहम्मद, मोमिना, सुहेल अहमद आदि को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।प्रबंधक साहब ने आए हुए अतिथियों अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान इकबाल अहमद, अमजद अली ,गुलाम सरवर, मकबूल अहमद,मनीष यादव, आमिर उल्लाह हुसैन,योगेंद्र तिवारी ,प्रियंका यादव, ज्योति विश्वकर्मा ,गुलशन जहां ,शबनम खातून, शाहिना खातूनआदि शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक मौजूद रहे।