Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

नाबालिग युवती पर सरेआम पुलिसिया हनक में जड़ा थप्पड़ !

कानून के रखवाले ने तोड़ा खुलेआम कानून, SP महाराजगंज ने किया लाइन हाजिर !

उत्तर प्रदेश : महाराजगंज

जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए जनपद के तेजतर्रार पुलिस कप्तान डाॅ कौस्तुभ दिन रात परिश्रम कर रहे है जिससे महराजगंज के अवाम को न्याय मिल सके, वही प्रभारी निरीक्षक दिनेश दत्त मिश्रा अवाम को सरेआम प्रताड़ित भी कर रहे जिससे पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है ।

सूत्रों के अनुसार महाराजगंज जनपद के फरेन्दा कोतवाली में थाना दिवस के मौके पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश दत्त मिश्रा द्धारा जनता की समस्या सुनी जा रही थी, वही एक झगड़े के विवाद सुनते हुए प्रभारी निरीक्षक दिनेश दत्त मिश्रा ने अपना आपा – खो दिया और उत्तेजित होकर अपने हाथ में कानून लेकर एक नाबालिग युवती पर हमलावर हुए उसको सरेआम पुलिसिया हनक में थप्पड़ जड़ दिया, युवती को थप्पड़ मारे जाने का विडियों सोशल मिडिया पर बहुत वायरल हो रहा है ।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश दत्त मिश्रा द्धारा युवती को सरेआम प्रताड़ित करने, मार – पीट करने का वीडिओ वायरल होने के बाद महाराजगंज SP डॉ कौस्तुभ ने प्रभारी निरीक्षक दिनेश दत्त मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटाकर पुलिस लाइन में भेजा तथा फरेंदा थाना का चार्ज संजय कुमार मिश्र को सौपा ।

महाराजगंज पुलिस कप्तान के तत्काल एक्शन से जनता में कप्तान की छवि अत्यंत उज्जवल हुई अवाम को लगा कि कानून तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध संज्ञान उच्चस्तर से लिया जा रहा है ।

महिला उत्पीड़न तथा मानवाधिकार हनन के इस मामले में राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण सरंक्षण संगठन के अनेक पदाधिकारियों ने घटना की निंदा कर पुलिसकर्मी दिनेश दत्त मिश्रा को कठोर दण्ड दिए जाने तथा मुकदमा सक्षम धाराओं में दर्ज किये जाने की मांग की हैं, वही राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण सरंक्षण संगठन की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री आस्था माथुर जी ने पुलिसकर्मी दिनेश दत्त मिश्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराये जाने हेतु शासन व राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तथा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को अपना ज्ञापन भेजने की बात कहीं ।

सुश्री आस्था माथुर जी ने बताया कि लाइन हाजिर पुलिसकर्मी दिनेश दत्त मिश्रा एक बेलगाम पुलिसकर्मी था, जो अपनी पुलिसिया हनक में अक्सर रहता था, जिसकी अनेक शिकायतें संगठन को समय – समय पर प्राप्त हुई है लाइन हाजिर पुलिसकर्मी दिनेश दत्त मिश्रा RTI एक्टिविस्टों का उत्पीड़न करता था, थाने मे बुला कर गुण्डा एक्ट लगाने की धमकी देता था, बेबजह अपनी जुल्मो – हुकूमत कायम रखने, खौफ पैदा करने के लिए RTI एक्टिविस्टों का थाने में बुला कर फोटो खींचता था, जिसका विडियो मेरे पास सुरक्षित हैं जिस पर कार्यवाही हेतु अलग से पत्र लिखा जा रहा है ।

Exit mobile version