Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

पीएम गरीब कल्याण योजना(मुफ्त राशन) को अगले वर्ष दिसम्बर 2023 तक बढ़ाया गया।

देश – गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय लोगों के लिए अच्छी खबर है।नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐसे लोगों को नए साल का गिफ्ट दिया है।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा स्कीम और अंत्योदय अन्न योजना के तहत मिलने वाला अनाज अब अगले एक साल 31 दिसम्बर 2023 तक लोगों को मुफ्त में मिलेगा। केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब खाद्य सुरक्षा स्कीम और पीएम गरीब कल्याण योजना को एक करने पर मुहर लगा दी है।

बता दें कि इसी महीने पीएम गरीब कल्याण योजना की अवधि खत्म हो रही थी। अब कैबिनेट के इस ताजा फैसले के बाद लाभार्थियों को ये अनाज मुफ्त में मिलेगा।फिलहाल मुफ्त अनाज देने की यह योजना 31 दिसंबर 2023 तक, यानी एक साल के लिए लागू की गई है।इस योजना पर केंद्र सरकार का करीब 2 लाख करोड़ रुपये खर्च होगा।

Exit mobile version