Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

पुलिस ने कसी कमर माहौल बिगाड़ने वालों एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की खैर नहीं

श्यामदेउरवा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर

महराजगंज

महराजगंज। श्यामदेउरवा शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। सीओ सूर्यबली मौर्य के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को श्यामदेउरवां पुलिस ने बड़हरा बरईपार, बैजौली, बुधिरामपुर, हरपुर तिवारी आदि ग्राम सभाओं में पैदल मार्च किया। ड्रोन कैमरे के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की वीडियोग्राफी भी कराई। शांति व्यवस्था खराब कराने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

सीओ सूर्यबली मौर्य के नेतृत्व में पुलिस ने बड़हरा बरईपार में फ्लैगमार्च निकाला गया। साथ ही ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की। क्षेत्र के सभी संवेदनशील गावों में फ्लैगमार्च किया गया। थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने लोगों को हिदायत दी कि किसी ने भी शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह नौ बजे से जुमे की नमाज होने तक धार्मिक स्थलों के बाहर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसी को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान, एस आई मृत्युंजय उपाध्याय, संदीप यादव, जेपी यादव, शिवकृपा शुक्ला, विवेकानंद, आशुतोष राय सुशांत राय आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version